22 Feb 2016 Cadre Camp at Kodori (Maruf), Amravati


👮 समता सैनिक दल 👮

:: चर्चात्मक संवाद एवं मार्गदर्शन ::

कोदोरी मारूफ. पोस्ट- धानोरा (गुरव), त. नांदगाव खंडेश्वर, अमरावती.
सोमवार दिनांक २२ फरवरी २०१६ को , कोदोरी मारूफ. पोस्ट- धानोरा (गुरव), ता. नांदगाव खंडेश्वर, अमरावती, यहा  दोपहर 3 से 6 बजेतक चर्चात्मक एवं मार्गदर्शनपर शिबीर संपन्न हुआ। शिबीर में आयु.प्रमोद वाळके, आयु. प्रशिक आनंद, आयु.गायकवाड सर इत्यादी समता सैनिक दल, नागपूर से आये हुये कार्यकर्ताओंने समता सैनिक दल कि समाज में अत्यावश्यकता तथा उसके संविधानिक अंमल पर विशेष जोर देते हुये रिपब्लिकन आंदोलन को मजबूत करने के लिये उसकी प्रमुख भूमिका कैसी हो इसपर भी चर्चात्मक मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम मे ज्यादातर नौजवान मौजूद थे जिन्होंने समता सैनिक दल कि शाखा कि शुरुवात करने में अभिरुची दिखाते हुये कार्य कि शूरुवात कि और सभी ने ज्यादा से ज्यादा आसपास के गांवों में उसे विस्तारित करने का दृढसंकल्प किया। समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम कि समाप्ती हुयीं।

शिक्षित करो, आंदोलित करो, संघटीत करो !

समता सैनिक दल.(Headquarter, Deekshabhoomi, Nagpur)
www.ssdindia.org
(संविधानिक रिपब्लिकन पार्टी के पुनर्गठण हेतू कटिबद्ध)22 Feb Amravati 1 22 Feb Amravati 2

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *