दिनांक १४ अप्रैल २०१६ को सुबह ११ बजे संविधान चौक, नागपुर में समता सैनिक दल, HQ, दीक्षाभूमी, नागपूर के कार्यकर्ताओं ने बाबासाहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की १२५ वी जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनायी। समता सैनिक दल के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्तागण इस पावन अवसर पर उपस्थित थे। इस ऐतिहासिक पर्व पर ऐसी प्रतिज्ञा ली गयी की संविधानिक रिपब्लिकन पार्टी के पुनर्गठन हेतु सभी कार्यकर्त्तागण कटिबद्ध होकर रिपब्लिकन विचारधारा जनमानस में पहुचाने के लिये बौद्धिक प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन करेंगे तथा समता सैनिक दल की अधिकाधिक शाखाओं का निर्माण करने की विस्तारपूर्वक योजना को अमल में लायेंगे। इस अवसर पर रिपब्लिकन पार्टी का ऑनलाइन मुखपत्र “ रिपब्लिकन टाइम्स ” (www.republicantimes.in) का उद्घाटन किया गया और समाज के विभिन्न तबकों से जाहिर निवेदन किया गया की, वे इस मुखपत्र के लिये अपने-अपने विचार तथा लेख प्रस्तुत करे ताकि रिपब्लिकन आन्दोलन को अधिक मजबूत किया जा सके। अधिक जानकारी के लिये वेबसाईट पर संपर्क करे।
15 एप्रिल २०१६ को सम्राट अशोका जयंती के उपलक्ष में रैली निकाली गयी और उसका समापन संविधान चौक में किया गया |
शिक्षित करो, आंदोलित करो, संघटीत करो !
समता सैनिक दल.(Headquarter, Deekshabhoomi, Nagpur)
www.ssdindia.org
(संविधानिक रिपब्लिकन पार्टी के पुनर्गठण हेतू कटिबद्ध)