05 Apr 2015 Charcha with Republican Vichar Manch


::समता सैनिक दल कि “रिपब्लिकन विचार मंच” (एक सामाजिक संघटन) में उपस्थिती::
दि. ०५/०४/२०१५.

“रिपब्लिकन विचार मंच ” ने नागपूर में रिपब्लिकन आंदोलन कि जनजागृती करने हेतू एक दिवसीय चर्चासत्र रखा था | जिसमे विभिन्न शहर, गाव, तबकोसे गणमान्य व्यक्ती आये थे | सभीने अपने -अपने विचार रखे | और ये निष्पन्न हुआ कि रिपब्लिकन आंदोलन हि इस भारतीय समाज को दिशा और गती दे सकता है| अध्यक्ष इंजी. विजय ओरके और मार्गदर्शक प्रो. एन. व्ही. ढोके इनहोने रिपब्लिकन विचार मंच कि कार्यप्रणाली से सभी को अवगत कराया तथा रिपब्लिकन आंदोलन कि महता बतायी एवं रिपब्लिकन आंदोलन को मजबूत करणे हेतू रिपब्लिकन विचार मंच कि शाखाये भारतभर प्रस्थापीत हो रही है आदी विचार प्रस्तुत किये |

समता सैनिक दल के कार्यकर्तओमे आयु. संगीता वाळके, आयु, प्रशिक आनंद, आयु. संजय नगरकर और आयु. प्रमोद वाळके इन सभीने रिपब्लिकन आंदोलन को आगे ले जाने के लिये अपनी सकारात्मक भूमिका रखी | समता सैनिक दल कि और से निम्नलिखित सवाल उपस्थित किये गये |

१. क्या समता सैनिक दल यह अपने आप में रिपब्लिकन विचारोंका मंच नही है ?
२. अगर जवाब हा है, तो क्या हमे “रिपब्लिकन विचार मंच” इस सामाजीक संघटन कि रिपब्लिकन विचारो को प्रचारित करणे के लिये जरुरत है ? ऐसा करने से क्या हम एक नये संघटन को जन्म तो नही दे रहे ?

रिपब्लिकन परिवार का कुटुंब प्रमुख समता सैनिक दल ने हि रिपब्लिकन विचारोंका प्रचार-प्रसार करणे तथा इस आंदोलन को अधिकाधिक सक्षम बनानेके लिये प्रमुख भूमिका निभानी चाहिये और आगे होनेवले चर्चासत्र में इन सवालो पर विचार विमर्श किये जायेंगे ऐसी आशा करते है |

समता सैनिक दल. (Headquarter, Deekshabhoomi, Nagpur)
www.ssdindia.org

(Very Important Note : Samata Sainik Dal, Republican Party and The Buddhist Society of India togetherly constitute the REPUBLICAN FAMILY. These are all the integral parts/members of this family.Refer the constitutions of these three organizations in the volumes of writing and speeches of Dr. B. R.Ambedkar. It is available online at above website too.)
IMG-20150406-WA0099

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *