हाल हि में देश कि राजधानी दिल्ली में दि. 7 और 8 मई 2016 को डॉ.आंबेडकर भवन में संपन्न हुये रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता संमेलन में बडी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं सहित अनुभवी लोग उपस्थित थे। रिपब्लिकन पार्टी के विभिन्न गुटों को छोडकर सिर्फ और सिर्फ संविधानिक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को मजबूत बनाने के लिये सभी कार्यकर्ताओं ने एकसाथ संकल्प किया और RPI के अशोक चक्रांकित नीले ध्वज के नीचे समाज के सभी लोगों को एकत्रित करने कि ठान ली। ऐसा कहा जा रहा है कि आनेवाले दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के चुनावों में RPI मैदान में उतरेंगी और सारी सीटें अपने दम पर लढेंगी। आशा कि जा रही है कि जल्द हि रिपब्लिकन पार्टी का गौरवशाली इतिहास इस देश में फिर से तमाम भारतियों के सामने दिखाई देगा। आनेवाले 4, 5 और 6 दिसंबर 2016 को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रहा है। नया इतिहास रचने कि जोरदार शूरुवात हो चुकी है।
रिपब्लिकन पार्टी जिंदाबाद ।
www.republicantimes.in
🙏जय भीम🙏जय भारत🙏
जारीकर्ता : समता सैनिक दल,
HQ, दीक्षाभूमी, नागपूर.
www.ssdindia.org