Republican Movement : Three destructive arms


रिपब्लिकन आंदोलन ( RPI, SSD & The BSI ) को समाप्त करनेवाले तीन हथियार :-
दलित आंदोलन , बहूजन आंदोलन, और आंबेडकरी आंदोलन ये तीन हथियार कांग्रेस, बीजेपी, आरएसएस जैसे संगठन रिप. आंदोलन को समाप्त करने के लिये इस्तेमाल करते आ रहे हैं. बाबासाहेब ने उनके लिखाण एवं भाषनों में उपरोक्त शब्दों का कहीं समर्थनीय जिक्र नही किया है. रिप. आंदोलन के शत्रू, बाबासाहेब के शत्रूओं ने गोबेल्स के प्रचार तंत्र का उपयोग करके रिप. आंदोलन, बाबासाहेब और हमारी तीन पिढीयाँ समाप्त करने का कार्य किया है. युवाओं उठो, शत्रू पर हल्लाबोल करो. ( RPI, SSD & The BSI ) के संविधान के अंमलीकरण का आग्रह करो, दलाल नेताओं को फेंक दो. CADRE CAMP आयोजित करो. मार्गदर्शक बदलो , विजय आपकी हि होगी. (शिकवा, चेतवा, संघटीत करा.)

FB – Aayu. Milind Shamkure.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *