गुजरात राज्य के जिला अमरेली में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा स्थापित समता सैनिक दल का भव्य प्रशिक्षण तथा मार्गदर्शन शिबिर आयोजन किया गया । जिसमे नागपुर HQ समता सैनिक दल की और से संयोजक मा.राहुल काम्बले, प्रमोद वालके, प्रशिक आनंद, आनंद कौशल, एवं गुजरात सूरत से मा.भानुभाई चौहान (समता सैनिक दल गुजरात प्रदेश अध्यक्ष ) मा.प्रविणभाई माहीडा, सौराष्ट्र प्रमुख तथा मार्गदर्शक के रूप में मा.चन्द्रसिंह माहिडा, वेरावल, ऍड. प्रकाश दाभी गुजरात उच्च न्यायलय, प्रदेश प्रमुख सलाहागार, ऐड.बी.डी.मेकमहु सौराष्ट्र प्रदेश समता सैनिक दल सलाहागार जितेंद्र भाई रावलिया जूनागढ़ शहर अध्यक्ष आदि उपस्थित थे ।
जयभिम 🌹🙏🌹 नमोबुद्धाय