📢👮🏻 शौर्य दिन मनाया गया 👮🏻📢
दि.1 जाने 2017 भीमा-कोरेगाव शौर्य दिवस के स्मृती अवसर पर संविधान चौक, नागपूर में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, समता सैनिक दल, तथा दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया एवं अन्य संस्थाओ कि ओर से शहिदों को मानवंदना दि गयी। बादमे संविधान चौक से रॅली निकाली गयी। रॅली का मार्ग इंदोरा चौक, अग्रसेन चौक, मेडिकल चौक, रहाटे कॉलनी, दीक्षाभूमी होते हुये वापस संविधान चौक था। रास्ते में आनेवाले चौराहे पर महापुरुषो के पुतलो को माल्यार्पण किया गया और दीक्षाभूमी होकर संविधान चौक में रॅली का समापन किया गया।
जय भीम
—जारीकर्ता—
समता सैनिक दल
HQ, दीक्षाभूमी, नागपूर
www.ssdindia.org
(रिपब्लिकन आंदोलन के पुनर्गठन हेतू कटिबद्ध)